एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला होना है। दोनों टीमें इस रोमांचक भिड़ंत के लिए जमकर तैयारियां कर रही है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) एक दूसरे से मिलते और बातचीत करते नजर आए थे। मैच से पहले दोनों के बीच मुलाकात में क्या बात हुई अब यह सामने आ चुकी है।
विराट और हारिस में क्या हुई बातचीत
विराट कोहली और हारिस राउफ के मुलाकात और उनकी बातचीत क्या हुई। इसपर से पर्दा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उठाया है। पीसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए बताया कि दोनों स्टार प्लेयर्स के बीच किस चीज को लेकर बात हुई। वीडियो में राउफ कहते है 'जिधर से गुजरता हूँ लोग कोहली-कोहली करते हैं और फिर विराट और हारिस एक दूसरे से गले लगते हैं। फिर विराट कोहली राउफ से पूछते हैं कि बॉडी ठीक है? इसपर राउफ जवाब देते हुए कहते हैं कि बस लगे हुए हैं। फिर विराट कहते हैं कि बड़े लंबे चौड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं। जिसपर राउफ जवाब देते हुए हैं कि बस पागल हो रहे हैं। बैक टू बैक मैच हैं।
वीडियो में आगे विराट कोहली हारिस राउफ को कहते हैं कि अभी तो अफगानिस्तान से सीरीज खेली है। जिसपर हारिस ने कहा कि जब आपके साथ खेलते हैं तो मजा आता है। कोहली के अलावा मोहम्मद सिराज और राउफ की भी मुलाकात हुई जिसमें दोनों गेंदबाजी को लेकर बातचीत करते नजर आएं। सिराज ने राउफ को कहा कि यह पिच पेस बॉलर्स को हेल्प करेगी। दिन में यहां बॉलिंग करना थोड़ा मुश्किल होगा पर रात में एक स्ट्रेच में 6-7 ओवर कर सकते हैं। जिसपर राउफ ने कहा कि विकेट मिल गए तो और अच्छा। सिराज ने कहा कि इस पिच पर हार्ड लेंथ गेंदबाजी काम करेगी और इस पर विकेट मिलेंगे ही मिलेंगे।