एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। दोनों टीमों के लिए मुकाबला बेहद खास है। वहीं इस मैच के शुरुआत के पहले राष्ट्रगान गाया गया। अब राष्ट्रगान को लेकर भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने बड़ी बात कही है। अश्विन ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले राष्ट्रगान गाने जैसा कुछ भी नहीं है।
आर अश्विन ने कही भावुक बात
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने एशिया कप में हो रहे भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बड़ी बात कही है। अश्विन ने ट्विटर पर मैच से पहले राष्ट्रगान के अनुभव को साझा किया है। अश्विन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले में राष्ट्रगान गाने जैसा और कुछ नहीं है। यह एक अवास्तविक एहसास है। मुझे लगता है अभी वेन्यू पर और भी भीड़ उमड़ रही है।’
आर अश्विन ने यह बात कहते हुए ट्विटर पर आज के मैच के दौरान हुए राष्ट्रगान का वीडियो भी शेयर किया है। अश्विन का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अश्विन हालांकि एशिया कप के लिए भारतीय टीम के वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। वह वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आए थे।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का आज का मैच पल्लीकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का बल्ला चल नहीं सका। मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 11 रन और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए। मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी कमाल की लय में नजर आए हैं। शाहीन ने अब तक भारतीय टीम के बल्लेबाजों को जमकर टेस्ट किया है।