Asia Cup 2023: श्रीलंका से हार के बाद टूटा राशिद खान का दिल, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल बात 

राशिद खान ( Photo Courtesy: Rashid Khan Instagram)
राशिद खान ( Photo Courtesy: Rashid Khan Instagram)

एशिया कप (Asia Cup 2023) में मंगलवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया था। लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ और मैच के अंत में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में पहुंच गई तो वहीं अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वहीं अफगानिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) काफी भावुक नजर आए।

टूर्नामेंट से बाहर होकर इमोशनल हुए राशिद खान

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का अहम मुकाबले में मिली हार के बाद अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भावुक बात लिखी है। राशिद खान ने लिखा कि, ‘खेल में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। आप सीखते हैं, बढ़ते हैं और मजबूत होकर वापस आते हैं। हमारा हमेशा समर्थन करने के लिए धन्यवाद।' राशिद खान ने इस इमोशनल कैप्शन के साथ टूटे हुए दिल की इमोजी भी लगाई है। राशिद ने पोस्ट के साथ अपनी तस्वीर भी लगाई है जो श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद की है। इस तस्वीर में राशिद की मायूसी साफ तौर पर देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 291 रन बनाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम 289 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई। हालांकि रन चेज के दौरान आखिरी गेंद तक यही लग रहा था कि अफगानिस्तान टीम यह मुकाबला अपने नाम आसानी से कर लेगी। पर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मैच में शानदार वापसी की और अफगानी बल्लेबाजों को रोक दिया। अफगानिस्तान टीम को भले ही इस मुकाबले मे हार मिली हो पर अपने खेल से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now