एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत (Indian Cricket Team) के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। रविंद्र जडेजा अब एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आज श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) का विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।
जडेजा ने तोड़ा इरफान पठान का रिकॉर्ड
जडेजा ने इस मामले में पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ा है। जडेजा ने अभी तक वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप में कुल 24 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने साल 2010 से 2023 तक में खेले गए 18 मैचों की 17 पारियों में 25.86 की औसत और 4.30 की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट चटकाना रहा है। जडेजा ने वनडे एशिया कप की दो पाारियों में 4 विकेट लिए हैं।
रविंद्र जडेजा ने इस रिकॉर्ड के मामले में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को पीछे छोड़ा है। इरफान ने अपने करियर में साल 2004 से 2012 के बीच में वनडे एशिया कप के कुल 12 मैच खेले थे। इन 12 मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 27.50 की औसत और 5.54 की इकोनॉमी रेट से 22 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 32 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था। इरफान ने अपने वनडे एशिया कप करियर में सिर्फ एक बार ही 4 विकेट लेने का कारनामा किया था।
इस लिस्ट में तीसरे भारतीय गेंदबाज का नाम कुलदीप यादव है। कुलदीप ने वनडे एशिया कप के 10 मचों की 9 पारियों में 19.35 की औसत और 3.91 की इकोनॉमी रेट से अभी तक 17 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 25 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है, जो उन्होंने कल ही पाकिस्तान के खिलाफ हासिल किया था।
बहरहाल, वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने अपने करियर में 28.83 की औसत और 3.75 की इकोनॉमी रेट से 30 विकेट चटकाए थे।