Asia Cup 2023 : रविन्द्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, वनडे में लगाया 'दोहरा शतक'

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर ने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने वनडे करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।

जडेजा ने वनडे क्रिकेट में विकटों के मामले में लगाया 'दोहरा शतक'

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा के लिए बांग्लादेश के खिलाफ चल रहा मुकाबला काफी यादगार बन गया। इस मुकाबले में उन्होंने 200 वनडे विकेट झटकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनके 200वें वनडे इंटरनेशनल शिकार शमीम होसैन बने जो उनकी गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। जडेजा ने इस मुकाबले में काफी बढ़िया बॉलिंग की। उन्होंने अपने स्पेल में एक मेडन ओवर भी डाला।

जडेजा ने अपना 200वां वनडे शिकार अपने करियर के 182 मुकाबले में पूरा किया है। जडेजा भारतीय क्रिकेट इतिहास में सातवें गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे मुकाबले में 200 विकेट लेने का कारनामा किया है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भारत की ओर सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने लिया है। कुंबले ने वनडे में 334 शिकार किए हैं।

आपको बता दें कि रविन्द्र जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम के जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह कई मौके पर टीम को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जीत दिला चुके हैं। वहीं फील्डिंग में भी जडेजा का कोई तोड़ नहीं है। उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है। गौरतलब है कि भारतीय टीम का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया पहुंच चुकी है।

भारतीय टीम का खिताबी मुकाबले में श्रीलंका से सामना होगा। ऐसे में फैंस यही चाहेंगे कि फाइनल मुकाबले में जडेजा अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कमाल का प्रदर्शन करें।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now