एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज भारत (Indian Cricket Team) का मैच श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किए हैं। इस मैच में रोहित शर्मा ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली, लेकिन इस पारी के जरिए उन्होंने अपने वनडे करियर में कई नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए।
सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज
रोहित शर्मा बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 160 पारियों में 8000 रनों का आंकड़ा छुआ है। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज हशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 173 पारियों में बतौर ओपनर 8000 रन बनाने का काम किया था। रोहित शर्मा और हशिम अमला के बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने बतौर ओपनर बल्लेबाज 179 पारियों में 8000 रन बनाए थे।
इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा बतौर ओपनर 8000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भी बतौर ओपनर 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर 15310 रन और सौरव गांगुली ने 9146 रन बनाए हैं।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने आज वनडे फॉर्मेट में 10,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 241 पारियों में 10,000 वनडे रन पूरे किए हैं, और इसलिए वह विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 205 पारियों में ये कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज किया था।