Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का भी हुआ यो-यो टेस्ट, जानें क्या रहा फिटनेस का नतीजा

South Africa v India - ICC Cricket World Cup 2019
रोहित-पांड्या ने पास किया यो-यो टेस्ट

विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत के कुछ उन टॉप क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्होंने एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले बेंगलुरु स्थित ट्रेनिंग सेंटर में यो-यो फिटनेस टेस्ट दिया है। विराट कोहली ने तो पहले ही एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना यो-यो टेस्ट स्कोर (17.2) जारी कर दिया था।

हालांकि, बीसीसीआई को विराट का यह काम पसंद नहीं आया। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने अपने अधिकारियों को विराट समेत तमाम भारतीय क्रिकेटर्स को एक मौखिक दिशानिर्देश देने के लिए कहा है कि, वह ऐसी गोपनीय जानकारियों को लीक ना करें।

रोहित-पांड्या ने पास किया यो-यो टेस्ट

अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी बिना किसी परेशानी के यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। हालांकि, उनका सटीक स्कोर सामने नहीं आएगा। इस फिटनेस टेस्ट पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, "खिलाड़ियों के परीक्षण सफर रहे हैं, और इसकी रिपोर्ट जल्द ही बीसीसीआई को भेद दी जाएगी।"

यो-यो टेस्ट में भारतीय क्रिकेटरों का वर्तमान पासिंग स्कोर 16.5 है। हालांकि, इसमें गौर करने वाली बात यह है कि यो-यो टेस्ट का स्कोर अलग-अलग दिनों पर अलग-अलग हो सकता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आज किसी खिलाड़ी का स्कोर 17 है तो दो हफ्ते बाद उसका स्कोर 19, या इसका उल्टा भी हो सकता है।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के अनुसार, केएल राहुल भी फिटनेस ड्रिल का हिस्सा थे, लेकिन कथित तौर पर उन्होंने यो-यो टेस्ट नहीं दिया। हालांकि, टीम मैनेजमेंट और एनसीए के अधिकारी केएल राहुल की बल्लेबाजी फिटनेस से काफी संतुष्ट हैं, लेकिन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए उन्हें अभी और मेहनत करने की जरूरत है। टीम मैनेजमेंट उनके इस प्रोग्रेस पर नजर बनाए हुए है, लेकिन मौजूदा हालात के अनुसार राहुल एशिया कप के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं।

फिटनेस के मामले में श्रेयस अय्यर को एनसीए ने पास कर दिया है, लेकिन फिर भी उनपर कड़ी नजर रखी जाएगी, क्योंकि वह चोट से वापसी कर रहे हैं। केएल राहुल के अलावा आयरलैंड सीरीज में मौजूद जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन भी शायद यो-यो टेस्ट में शामिल नहीं होंगे, लेकिन शुक्रवार को कैंप में वापस आने के बाद इन खिलाड़ियों को स्किल-सेट सेगमेंट में रखा जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now