Asia Cup 2023 : शोएब अख्तर ने रोहित और कोहली के फ्लॉप होने पर लिए मजे, फिल्मी डायलॉग बोलकर उड़ाया मजाक

Neeraj
Photo Courtesy Shoaib Akhtar Instagram and Getty Images
Photo Courtesy Shoaib Akhtar Instagram and Getty Images

एशिया कप (Asia Cup 2023) में फैंस को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था वो आज श्रीलंका के कैंडी में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि अभी तक तो टीम के लिए गलत साबित हुआ है। पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे भारत के दिग्गज बल्लेबाज भी बेबस नजर आये। वहीं, टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाजों को इस तरह से आसानी से अपना विकेट गँवाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने चुटकी लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

दरअसल, भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) मंझे हुए खिलाड़ी हैं और इस अहम मुकाबले में बड़ी पारी खेलते हुए पाकिस्तान को एक बड़ा टारगेट देंगे। हालाँकि, शाहीन अफरीदी ने ऐसा होने नहीं दिया। अफरीदी ने अपनी घातक गेंदबाजी से पहले कप्तान रोहित को बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई और फिर बाद में विराट कोहली को भी महज 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके पाकिस्तान को दूसरी विकेट दिलाई।

वहीं, शोएब अख्तर युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी देखकर काफी खुश नजर आये और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके भारतीय फैंस की चुटकी ली। अख्तर ने वीडियो में कहा, 'कितने लोग? तीन... 3 में से दो तो शाहीन शाह अफरीदी ही खा गया। बहुत अच्छे और ऐसे ही दबाव बनाये रखें। भारतीय बल्लेबाज बनाम पाकिस्तानी गेंदबाजी यही मुकाबला है। अफरीदी के साथ अख्तर ने हारिस रउफ की भी गेंदबाजी की तारीफ की।

वीडियो को साझा करते हुए अख्तर ने कैप्शन में लिखा,

कितने आदमी थे???

गौरतलब है कि रोहित, विराट के साथ-साथ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे कुछ कमाल नहीं दिखाए पाए। गिल ने 10 और अय्यर ने 9 रन बनाये। अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान को कितने रनों का टारगेट चेस करने को मिलता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now