Asia Cup 2023 : अफगानिस्‍तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंकाई कप्‍तान ने दिया इन खिलाड़ियों को श्रेय

Pakistan Asia Cup Cricket
श्रीलंका ने रोमांचक मैच में अफगानिस्‍तान को पटखनी देकर सुपर-4 राउंड में क्‍वालीफाई किया

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने सोमवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के रोमांचकारी मुकाबले में अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) को दो रन से मात देकर सुपर 4 राउंड में क्‍वालीफाई किया। लाहौर में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी की और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की 92 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 291 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्‍तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रन पर ऑलआउट हो गई।

अफगानिस्‍तान से मैच के दौरान कैलक्‍यूलेशन की चूक हो गई, जिसके कारण वो मैच गंवा बैठी। यह एशिया कप में पहला मौका रहा जब अफगानिस्‍तान की टीम बिना एक भी मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हुई।

श्रीलंका की करीबी जीत के बाद कप्‍तान दासुन शनाका ने कहा, 'यह बहुत मुश्किल जीत थी। इस तरह के स्‍कोर की रक्षा करना काफी मुश्किल है विशेषकर जब केवल चार फील्‍डर बाउंड्री लाइन पर हो। धनंजय डी सिल्‍वा और मेरा विकेट महत्‍वपूर्ण था। कुसल मेंडिस और चरित असलंका ने पारी को अच्‍छी तरह बढ़ाया।'

श्रीलंकाई कप्‍तान ने रोमांचक जीत के लिए महीश थीक्षण और दुनीथ वेल्‍लागे को श्रेय दिया, जिन्‍होंने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 291 रन के स्‍कोर पर पहुंचाया। दुनीथ वेल्‍लागे ने 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। वहीं महीश थीक्षणा ने 24 गेंदों में दो चौके और एक छक्‍के की मदद से 28 रन बनाए। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करके श्रीलंका को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया।

दासुन शनाका ने कहा, 'थीक्षणा और वेल्‍लागे को श्रेय जाता है कि उन्‍होंने हमें 291 रन तक पहुंचाया। पहले अफगानिस्‍तान के लिए स्‍कोर था कि लक्ष्‍य को 37.1 ओवर में हासिल करना है। कुछ विकेट लेने से हमारे लिए दरवाजे खुल गए। फिर मोहम्‍मद नबी हमसे मैच दूर ले गए। हालांकि, हमने मैच जीता और यही मायने रखता है।'

बता दें कि मोहम्‍मद नबी ने केवल 24 गेंदों में अर्धशतक जमाया और वो अफगानिस्‍तान के लिए सबसे तेज वनडे अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने। श्रीलंकाई टीम सुपर 4 राउंड में अपना पहला मैच शनिवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now