श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच सुपर 4 का चौथा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। कल पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों की बड़ी जीत हासिल करने के बाद आज भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया और एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। मैच की शुरुआत में श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए और 213 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम भी केवल 172 रन बना पाई।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने चुनी और शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल ने 19 रन बनाये, तो रोहित शर्मा 53 रनों पर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 48 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी जल्दी पवेलियन लौट गए।
चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और इशान किशन के बीच 63 रनों की अहम साझेदारी हुई। इशान किशन ने 33 रन बनाये, तो केएल राहुल 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 153/3 के स्कोर से टीम इंडिया ने अगले 7 विकेट 60 रनों पर एक के बाद एक गंवा दिए। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने 5 और चरिथ असलंका ने 4 विकेट झटके।
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के सामने मेजबान टीम का टॉप ऑर्डर टिक नहीं पाया। श्रीलंका के पहले 3 विकेट 25 रनों पर गिर गए। लेकिन उसके बाद असलंका और समरविक्रमा के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई। मध्य ओवरों में कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी देखने को मिली और श्रीलंका ने 99 रनों के स्कोर 6 विकेट गंवा दिए लेकिन गेंद से धमाल करने वाले दुनिथ वेल्लालागे ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर 63 रन जोड़े और अपनी टीम को मैच में वापस लेकर आये।
जडेजा ने धनंजय को आउट कर मैच का पासा पलट दिया और कुलदीप यादव ने अपने अंतिम ओवर में आखिरी दो विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच जीता दिया। वेल्लालागे 42 रनों के स्कोर पर नाबाद खड़े रहे गए। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट ली तो बुमराह और जडेजा को 2-2 सफलता मिली।