भारतीय टीम इस समय कोलंबो में है। यहां आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सुपर फोर का तीसरा मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए। वहीं टिप्स के बाद कोहली को श्रीलंकाई युवा खिलाड़ियों ने एक बैट गिफ्ट किया। यह बैट चांदी का था। कोहली को बैट देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कोहली को मिला शानदार गिफ्ट
10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के शुरुआत में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते और उन्हें बैटिंग के टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो के अंत में विराट कोहली को इन युवा खिलाड़ियों द्वारा गिफ्ट में खास चांदी की बैट दी जाती है। इस बैट पर कोहली के सभी शतकों के बारे में भी बताया गया है। बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस कोहली को मिले इस खास गिफ्ट के लिए श्रीलंकाई फैंस का शुक्रिया अदा भी करते नजर आए।
आपको बता दें कि कोहली के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मुकाबला बल्लेबाजी के लिहाज से खास नहीं गया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को हुए मुकाबले में सिर्फ 4 रन बनाए थे। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच वह मैच भी पूरा नहीं हो सका था और बारिश के कारण उस मुकाबले को रद्द करना पड़ा था। हालांकि इस बार कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गलती को सुधारते हुए कमाल की बैटिंग करने उतरेंगे। फैंस को भी पूरी उम्मीद है कि कोहली का बल्ला इस बार जमकर बोलेगा।