एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और नेपाल (Nepal Cricket Team) के बीच खेला जाएगा। फैंस की नजरें 2 सितंबर के मुकाबले पर टिकी है, जब भारत (India Cricket Team) और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की भिड़ंत होगी।
हालांकि, इस हाई वोल्टेज मैच से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और बाबर आजम को सख्त चेतावनी दे डाली है। गावस्कर ने कहा कि श्रीलंकाई टीम को हल्के में नहीं लेना होगा क्योंकि उसमें खिताब की रक्षा करने की क्षमता है।
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मुंबई में एक इवेंट से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'एशिया कप में हम भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता के बारे में बातचीत कर रहे हैं, लेकिन कोई यह नहीं भूले कि वहां श्रीलंका भी है। श्रीलंका ने पिछली बार एशिया कप खिताब जीता था। इन तीन देशों के बीच की प्रतिद्वंद्विता हमेशा से विशेष रही है।'
पता हो कि श्रीलंकाई टीम भारत के बाद सबसे ज्यादा बार एशिया कप खिताब जीतने वाली टीम है। भारत ने सात तो श्रीलंका ने छह बार एशिया कप खिताब जीता है। पिछली बार श्रीलंका ने जब एशिया कप खिताब जीता तो यह टी20 प्रारूप में खेला गया था। इस बार 50 ओवर प्रारूप में खेला जाएगा।
ध्यान दिला दें कि भारत, पाकिस्तान और नेपाल को एशिया कप में ग्रुप ए में जगह मिली जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है।
इसके अलावा सुनील गावस्कर ने भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी सेमीफाइनलिस्ट टीमें चुनने से इंकार कर दिया है। गावस्कर ने कहा कि वो केवल भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं। लिटिल मास्टर ने कहा, 'मेरी केवल भारतीय टीम के बारे में दिलचस्पी है। मुझे अन्य टीमों की चिंता नहीं कि कौन सेमीफाइनल में जगह बनाएगा।'