श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेला जा रहा एशिया कप (Asia Cup 2023) का दूसरा मैच बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज तंजीद हसन (Tanzid Hasan) का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। मगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला ही मैच उनके लिए निराशाजनक रहा और वे इस मैच में शून्य पर आउट हो गए।
तमीम इकबाल जूनियर कहे जाने वाले तंजीद मैच की दूसरी ही ओवर में महीष तीक्षणा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करारा दे दिए गए। वे अपनी इस पारी में केवल 2 गेंद ही खेल पाए।
बनाया अनोखा रिकार्ड
तंजीद अपने पहले मैच में कोई बड़ा करनामा तो नहीं कर पाए मगर उनके नाम एक अनोखा रिकार्ड शुमार हो गया। तंजीद अपने डेब्यू वनडे में शून्य पर आउट होने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए। सबसे पहले ये रिकार्ड नुरुल आबेदीन के नाम था जो 1986 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू वनडे में शून्य पर आउट हुए थे।
दूसरे नंबर पर हरुनुर रशीद का नाम आता है जो 1998 में भारत के खिलाफ बिना खाता खोले अपने पहले वनडे में ऑउट हो गए थे। तीसरे पायदान पर रफीकुल इस्लाम का नाम शुमार है जो साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में शून्य पर ऑउट हुए थे। और अब इस लिस्ट में तंजीद भी जुड़ चुके हैं।
अगर इस मैच की बात की जाए तो, कैंडी के पालेकेले क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया मगर उनके इस फैसले को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सही साबित नहीं कर पाएं और सस्ते में ही निपट गए। तंजीद के शून्य के अलावा मोहम्मद नईम भी केवल 16 रन बना कर पवेलियन लौट गए।
फिलहाल 28 ओवर के खेल के बाद बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं और नजमूल होसेन शांतो 60 रन बना कर मुशफिकुर रहीम (12) के साथ खेल रहें हैं।