एशिया कप (Asia Cup 2023) का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जायेगा। वहीं, टीम इंडिया (Indian Cricket Team) इस टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज 2 सितम्बर को पाकिस्तान टीम (IND vs PAK) के विरुद्ध खेलते हुए करेगी। मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एशिया कप के लिए टीम इंडिया की चल रही तैयारियों का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में बताया गया कि भारतीय खिलाड़ी 23 अगस्त को बैंगलोर पहुंच गए थे। एशिया कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप यहीं पर लगाया गया। 24 अगस्त को रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या समेत बाकी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ। इसके बाद नेट्स में भारतीय बल्लेबाजों ने प्रैक्टिस भी की जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आये हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अब तक बेहद शानदार रहा है। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा सात (1984, 1988, 1990,1995, 2010, 2016, 2018) बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया है। इसके बाद छह टाइटल के साथ श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने दो बार एशिया कप का ख़िताब जीतने में सफल हासिल की है। फैंस को पूरी आस है कि इस बार भी रोहित शर्मा एंड कंपनी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहेगी।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा।
रिज़र्व खिलाड़ी : संजू सैमसन