एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंंका (IND vs SL) को सिर्फ 50 रन पर ऑल-आउट करके कई नए रिकॉर्ड्स तो बनाए ही, साथ ही श्रीलंकन टीम (Sri Lanka Cricket Team) से 23 साल पुराना बदला भी ले लिया है। साल 2000 में खेले गए एक वनडे फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत (Indian Cricket Team) को सिर्फ 54 रनों पर ऑल-आउट किया था। अब भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर ऑल-आउट करके उस शर्मनाक हार का बदला ले लिया है।
वनडे फॉर्मेट के फाइनल मैच में बनाए गए सबसे कम स्कोर
कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच में खेला गया था। उस वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 299 रन बनाए थे, जिसमें ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 161 गेंदों में 189 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मैच में भारत की पूरी टीम 26.3 ओवर में मात्र 54 रनों पर ऑल-आउट होकर 245 रनों के बहुत बड़े अंतर से हार गई थी।
अब भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल वनडे मैच में श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल-आउट किया और फिर सिर्फ 6.1 गेंद में 263 गेंद शेष रहते पूरे 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया और एशिया कप जीत गई। लिहाजा, हम ऐसा कह सकते हैं कि भारत ने 23 साल पुरानी हार का शानदार बदला लिया है।
श्रीलंका का यह स्कोर किसी भी वनडे फाइनल मैच में आजतक का सबसे छोटा टोटल स्कोर है। वहीं, दूसरे नंबर पर भारत का स्कोर है, जो कि 23 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ आया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी श्रीलंका का नाम ही मौजूद है। श्रीलंका की टीम सन् 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले गए एक फाइनल वनडे मैच में सिर्फ 78 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी।