भारतीय टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप (Asia Cup 2023) के 16वें संस्करण में आज अपना पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध खेल रही है। मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालाँकि, उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के टॉप-3 प्रमुख बल्लेबाज महज 48 के स्कोर लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 9 रन बनाकर चलते बने 66 के स्कोर पर टीम इंडिया के 4 विकेट गिर चुके थे।
यहाँ से इशान किशन (Ishan Kishan) और उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की अहम साझेदारी निभाई। किशन ने 82 और पांड्या ने 87 रनों की लाजवाब पारियां खेलीं और टीम को 266 रनों के स्कोर तक पहुँचाया।
हार्दिक पांड्या और इशान किशन की जबरदस्त पारियों को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
(आज इशान किशन बनाम पाक गेंदबाज। अच्छा खेले इशान।)
(भारत इसे याद रखेगा इशान किशन।)
(किंग इशान किशन।)
(अच्छा खेले किंग इशान किशन।)
(विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या ने हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाये हैं, जब भी टीम को उनकी जरूरत होती है तो वह हमेशा मौजूद रहते हैं।)
(हार्दिक पांड्या बनाम पाकिस्तान मेरे पसंदीदा मुकाबलों में से एक है।)
(हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के उन फैंस से जो उन्हें ट्रोल करते हैं।)
(हमेशा हार्दिक पांड्या ही क्यों? हार्दिक पांड्या यहां शतक के हकदार थे। अच्छा खेले हार्दिक।)
(कुछ 80 रन की पारी के 100 से बेहतर होती हैं।)
(भारतीय क्रिकेट का भविष्य - इशान किशन।)
(इशान किशन आज हर किसी को गौरवान्वित कर रहे हैं। इशान किशन 82 (81) ने दबाव वाले मैच में अच्छा खेला।)
(कुछ नहीं, बस हार्दिक पांड्या ड्रेसिंग रूम में प्रवेश कर रहे हैं।)
(किसी भी बात के लिए उन्हें ट्रोल करें लेकिन हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ तब कदम बढ़ाया जब शीर्ष क्रम ध्वस्त हो गया था और वह हर तरह से सराहना के पात्र हैं। शानदार अर्धशतक।)