Asia Cup 2023 : किंग कोहली ने वनडे फॉर्मेट में रचा इतिहास, रनों के मामले में बनाया 'विराट' रिकॉर्ड 

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह मुकाबला बहुत खास रहा। दरअसल, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर के 13 हजार रन पूरे कर लिए। वह वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने पूरे किए 13 हजार रन

पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में चल रहे मुकाबले में विराट कोहली ने अपने बल्ले से जैसे ही 98 रन पूरा किया वैसे ही उनके वनडे करियर के 13 हजार रन पूरे हो गए। विराट कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 267वीं वनडे पारी में पूरी की है। उन्होंने यह मुकाम अपने 278वें वनडे इंटरनेशनल मुकाबले हासिल की है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (321 पारी) से 54 पारी पहले यह मुकाम हासिल किया है। 13 हजार रनों के साथ-साथ विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाकेदार पारी खेलते हुए शानादार शतक भी लगाया।

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का 47वां वनडे शतक लगाया। कोहली इस मुकाबले में शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी नजर आए। उन्होंने अपनी पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों के अलावा फील्डरों की भी जमकर परीक्षा ली और मैदान पर तेजी से रन दौड़कर उन्हें जमकर परेशान किया। विराट कोहली ने इस मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली।

विराट के अलावा केएल राहुल का भी बल्ला इस मैच में जमकर चला। लंबे समय बाद इंजरी से ठीक होकर वापस आए राहुल ने इस मैच में 106 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन की पारी खेली। इन दोनों के धमाकेदार बल्लेबाजी के दमपर भारत ने पाकिस्तान के सामने 356 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now