Asia Cup 2023: 'पाकिस्तान से खेलना हमेशा...', हाईवोल्टेज मुकाबले से विराट कोहली ने दिया अहम बयान

विराट कोहली (Photo Courtesy: Star Sports India Twitter)
विराट कोहली (Photo Courtesy: Star Sports India Twitter)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में 2 सिंतबर को सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। दरअसल, 2 सितंबर को भारत का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (India vs Pakistan) से होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है। वहीं इस जोरदार भिड़ंत से पहले भारतीय टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले और वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा चैलेंजिंग होता है।

Ad

विराट कोहली ने पाकिस्तान पर दिया बड़ा बयान

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली वनडे फॉर्मेट और पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले पर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। वनडे की अग्निपरीक्षा पर बयान देते हुए कोहली ने कहा कि ‘वनडे क्रिकेट में हमेशा मेरा बेस्ट सामने आता है। वनडे क्रिकेट का चैलेंज मुझे पसंद है। इसमें मैं यही कोशिश करता हूं कि परिस्थिति के हिसाब से खेलूं और अपनी टीम को जीता सकूं। वनडे फॉर्मेट में आपके गेम का पूरा टेस्ट होता है।’

Ad

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर कोहली ने कहा कि ‘पाकिस्तान के खिलाफ खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। पाकिस्तान काफी टैलेंटेड टीम है। पर मुझे लगता है कि बॉलिंग पाकिस्तान की मजबूत कड़ी है। उनके पास शानदार गेंदबाज है जो अपने स्किल्स के दमपर कभी भी मैच को पलट सकते हैं। उनका सामना करने के लिए आपको अपना बेस्ट देना होगा’।

वनडे में सक्सेस को लेकर कोहली ने कहा कि ‘मैं हमेशा यही कोशिश करता हूं कि मैं बेहतर कैसे हो सकता हूं हर दिन, हर साल, हर सीजन। मैं हमेशा खुद को बेहतर करने की केशिश करता हूं। अगर आप मेहनत करोगे तो परफॉर्मेंस खुद व खुद अच्छी होगी। मेरा हमेशा से यही माइंडसेट रहा है।’ आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर चलता हैं। फैंस को यही उम्मीद है कि एशिया कप में भी विराट का बल्ला खूब रन बरसाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications