एशिया कप (Asia Cup 2023) में 2 सितंबर को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए जोरदार तैयारियां कर रही है। भारत और पाकिस्तान इस मुकाबले में जीत के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इन्हीं तैयरियों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) का याराना नजर आया है।
विराट कोहली और हारिस राउफ का दिखा याराना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सामने आए वीडियो में भारतीय टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान एक दूसरे से मिलते हुए नजर आए। दोनों ने इस मौके पर एक दूसरे को गले भी लगाया। भारत बनाम पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबले से ठीक पहले यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देख फैंस कोहली और राउफ दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं। मैच के पहले प्रैक्टिस के दौरान दोनों खिलाड़ियों में कितना ही याराना नजर आए। पर जब यह दोनों स्टार प्लेयर्स अपनी टीमों के लिए मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे तो वह टक्कर देखने लायक होगी।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी विराट कोहली और हारिस राउफ की टक्कर हुई थी। इस मुकाबले में विराट ने कमाल की बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस मुकाबले में विराट ने राउफ की खूब खबर ली थी और उनके बॉलिंग पर कमाल का छक्का जड़ा था। ऐसे में हारिस राउफ इस बार एशिया कप में विराट कोहली से बदले के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। वहीं विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा जमकर चलता है। कोहली एशिया कप में भी अपने इसी फॉर्म को पाकिस्तान के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विराट और राउफ के जंग में इस बार कौन बाजी मारता है।