Asia Cup 2023 : विराट कोहली ने IND vs PAK मैच के लिए जमकर किया अभ्यास, इन पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ की खास तैयारी

राहुल द्रविड़ और विराट कोहली
विराट ने शाहीन अफरीदी के लिए की खास तैयारी

टीम इंडिया (Team India) के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेंगलुरु के अलूर में चल रहे ट्रेनिंग कैंप के तीसरे दिन एशिया कप (Asia Cup 2023) टीम के अन्य सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया। स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने नेट्स पर स्पिन गेंदबाजों का सामना किया और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए दिखाई दिए।

अनुभवी विराट ने खुद को पाकिस्तानी स्पिनरों के लिए तैयार करने के लिए वरुण चक्रवर्ती, ऋतिक शौकीन और राहुल चाहर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की। नेट सत्र के बाद, कोहली ने मैच सिमुलेशन ड्रिल में कुछ देर तेज गेंदबाजी का भी सामना किया। इसमें उनके साथ रविंद्र जडेजा भी अभ्यास कर रहे थे।

विराट ने शाहीन अफरीदी के लिए की खास तैयारी

तेज गेंदबाजी अभ्यास के लिए विराट समेत भारतीय बल्लेबाजों ने खासतौर पर अनिकेत चौधरी की गेंदों का सामना किया। अनिकेत बाएं बाथ के लंबे तेज गेंदबाज हैं। भारतीय बल्लेबाज उनकी गेंदों पर काफी अभ्यास कर रहे हैं, ताकि पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के लिए तैयार होने में मदद मिल सके।

विराट कोहली पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। उन्हें आखिरी बार जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक्शन में देखा गया था, जहां उन्होंने दो पारियों में 76 और 121 का स्कोर बनाया था। अब विराट कोहली 2 सितंबर को एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में दिखाई देंगे।

इस ताजा रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी ट्रेनिंग कैंप में पूरी सिद्दत के साथ बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे हैं। सुबह के अभ्यास सत्र के लिए सबसे पहले रोहित शर्मा मैदान पर आए थे। बल्लेबाजी अभ्यास करने के अलावा उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के साथ भी काफी लंबी चर्चाएं की और उन्हें गेंदबाजी के लिए सही लाइन और लेंथ समझाने में मदद की।

रोहित के साथ-साथ केएल राहुल भी अभ्यास सत्र में दिखने वाले शुरुआती खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने कुछ देर बल्लेबाजी अभ्यास करने के बाद विकेटकीपिंग का अभ्यास भी किया। हालांकि, मुख्य चयनकर्ता के मुताबिक केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप के पहले मैच में शायद नहीं खेल पाएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now