एशिया कप (Asia Cup 2023) आज भारत और नेपाल (India vs Nepal) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि टीम रोहित शर्मा के इस फैसले को टीम इंडिया के फील्डर गलत साबित करते नजर आए। दरअसल, टीम इंडिया के फील्डरों ने तीन जीवनदान दिए।
भारतीय फील्डरों ने टपकाए लड्डू कैच
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम काफी खराब फील्डिंग की। सोशल मीडिया पर इन ड्रॉप कैचों का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भारत के लिए श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और विकेटकीपर इशान किशन ने कैच छोड़े। इनमें दो कैच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बॉलिंग पर छूटे तो एक कैच मोहम्मद सिराज की बॉलिंग में छूटा।
नेपाल टीम ने भारतीय टीम के इस खराब फील्डिंग का पूरा फायदा उठाया और टीम के सलामी बल्लेबजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। नेपाल टीम ने भारत के खिलाफ पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए। टीम इंडिया के लिए एक मात्र विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के खराब फील्डिंग के बाद फैंस काफी गुस्से में नजर आए। फैंस ने भारतीय टीम के खराब फील्डिंग पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दी है। कही फैंस विराट कोहली के फील्डिंग पर सवाल उठाते नजर आए। तो कई ने भारतीय टीम के तैयारियों पर सवाल उठाया। आपको बता दें कि 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
इस बड़े टूर्नामेंट के पहले भारतीय टीम की ऐसी फील्डिंग टीम की तैयारियों पर काफी सवाल खड़े करती है। नेपाल से पहले भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रही थी। वहीं अब फील्डिंग में भी कमजोरी सामने आई है। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को अपनी इन कमियों को जल्द से जल्द दूर करना होगा।