भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) का पांचवां मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नेपाल के फेमस गाने 'कुतु मा कुतु' पर अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोहली अक्सर मैदान पर डांस करते हुए देखा जाता है। नेपाल के खिलाफ आज जब वह अपना पहला मैच खेलने उतरे तो नेपाली म्यूजिक सुनने के बाद कोहली खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए।
बता दें कि 'कुतु मा कुतु' नेपाल म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे हिट गानों में से एक है इस गाने का म्यूजिक वीडियो छह साल पहले यूट्यूब पर अपलोड हुआ था और अब तक इससे 193 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। ये वकाया नेपाल की पारी के 14वें ओवर के बाद देखने को मिला। जहाँ एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा फील्ड सेट कर रहे थे तो वहीं, दूसरी तरफ कोहली नाचते हुए फैंस को एंटरटेन कर रहे थे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय में यह पहला मौका है जब भारत और नेपाल की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस के दौरान नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा 'आज का दिन नेपाल क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ऐतिहासिक है।' स्टेडियम में भी नेपाली फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए भारी संख्या में मौजूद हैं।
विराट कोहली ने छोड़ा आसिफ शेख का आसान कैच
इस मुकाबले टीम इंडिया के फील्डरों ने पहले पांच ओवरों में कुल 3 आसान कैच छोड़े। इसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है। आसिफ शेख ने मोहम्मद सिराज की एक गेंद को शॉर्ट कवर की ओर खेला, जहाँ विराट फील्डिंग कर रहे थे। विराट ने कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन छलांग सही समय पर नहीं लगी और उनसे कैच छूट गया। आसिफ ने इस जीवनदान का पूरा फ़ायदा उठाया और 58 रनों की अहम पारी खेली।