एशिया कप (Asia Cup 2023) में 2 सितम्बर को भारत (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच से पहले आज मैदान अपने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। इसी बीच एक अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तानी खेमे के खिलाड़ियों के साथ मिलकर मस्ती-मजाक करते नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, दोनों टीमों के बीच ये मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला जायेगा। बीते दिन भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम श्रीलंका पहुंची और आज मुकाबले के लिए अपनी तैयारी की। इस दौरान विराट कोहली अभ्यास सत्र के बाद ड्रेसिंग रूम के बाहर सीढ़ियों के पास खड़े होकर शादाब खान से बातचीत करते नजर आये। दोनों के बीच लम्बी बातचीत हुई और इस दौरान वे काफी अच्छे मूड में नजर आये। इसके बाद शाहीन अफरीदी भी वहां पहुंचे और कोहली से हाथ मिलाने के बाद उन्होंने भी दोनों को ज्वाइन कर लिया।
इसके बाद विराट ने शाहीन से उनका बल्ला लिया और कुछ देर तक उसको चेक करते दिखाई दिए। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी कोहली के पास आकर उनसे मुलाकात की और कुछ समय साथ में बिताया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत के विरुद्ध होने वाले मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। प्लेइंग XI में वही खिलाड़ी शामिल हैं जो कि नेपाल के खिलाफ टीम का हिस्सा थे। बता दें कि पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के अंतर से हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, भारतीय टीम भी अब टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।