ACC Men's Premier Cup 2024: ओमान में खेले जा रहे Asia Cup क्वालीफ़ायर के पांचवें दिन 2 और छठे दिन 4 मुकाबले खेले गये। 16 अप्रैल को ग्रुप ए में क़तर ने सऊदी अरब को 15 रन और ग्रुप बी में बहरीन ने कंबोडिया को 7 विकेट से हराया। 17 अप्रैल को ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन ग्रुप ए में हांगकांग ने मलेशिया को 7 विकेट और नेपाल ने सऊदी अरब को 7 विकेट से हराया, वहीं ग्रुप बी में यूएई ने कंबोडिया को 9 विकेट और ओमान ने कुवैत को 46 रनों से हराया।
Asia Cup क्वालीफ़ायर के लिए सेमीफाइनल की टीमें हुई तय
ग्रुप ए में नेपाल ने 4 मैचों में लगातार 4 जीत के साथ पहला स्थान हासिल किया, वहीं हांगकांग की टीम ने आखिरी दिन नेट रन रेट में जबरदस्त वापसी करते हुए 4 मैचों में 2 जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप बी में ओमान ने 4 मैचों में लगातार 4 जीत के साथ पहला स्थान हासिल किया, वहीं यूएई ने 4 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
19 अप्रैल को पहले सेमीफाइनल में नेपाल का सामना यूएई और दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग का सामना ओमान के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम 2025 एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
16 अप्रैल को पहले मैच में क़तर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 153/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सऊदी अरब की टीम 20 ओवर में 138/8 का स्कोर ही बना सकी। क़तर के गयान मुनावीरा को 27 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पांचवें दिन के दूसरे मैच में कंबोडिया की टीम पहले खेलते हुए 17.2 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में बहरीन ने 13.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बहरीन के अली दावूद को 8 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
17 अप्रैल को पहले मैच में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 140/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग ने 12.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल की और अपना नेट रन रेट सुधारा। बाबर हयात को 35 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
छठे दिन के दूसरे मैच में सऊदी अरब की टीम ने 8 ओवर वाले मुकाबले में पहले खेलते हुए 73/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने 7.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नेपाल के गुलशन झा को 19 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
छठे दिन के तीसरे मैच में कंबोडिया की टीम पहले खेलते हुए 19 ओवर में सिर्फ 76 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में यूएई ने 5.1 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। आयन खान को सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में ओमान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 200/9 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत ने 20 ओवर में 154/9 का स्कोर बनाया। ओमान के कप्तान जीशान मक़सूद (35 एवं 4/29) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।