Asia Cup 2025 Team India Probable Squad: एशिया कप 2025 को लेकर एसीसी की मीटिंग में टूर्नामेंट का रास्ता साफ होने के बाद जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। वहीं 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और टीम इंडिया 10 सितंबर को अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलेगी। अब भारतीय फैंस बिल्कुल इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर अटकलें लगाने लगे होंगे।गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्योंकि 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इससे पहले 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होना था इसलिए इसे वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया गया था और भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था। मगर इस बार रोहित टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में भारत की युवा टीम पर बड़ी जिम्मेदारी हो सकती है।रोहित,विराट और जडेजा के बिना उतरेगी टीम इंडियासाल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। लिहाजा इस बार एशिया कप में युवा टीम नजर आएगी। सूर्यकुमार यादव पिछले साल से लगातार टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं। जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया था।वहीं ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन ने संभाली हुई है। उनका साथ यशस्वी जायसवाल देते हैं या अभिषेक शर्मा या शुभमन गिल यह देखने वाली बात होगी। एशिया कप 2025 के लिए स्पोर्ट्सकीड़ा की हिंदी टीम ने अपनी पसंद के स्क्वाड चुने हैं। अब आप भी इन्हें देखिए और अनुमान लगाइए कि किसका स्क्वाड एकदम सटीक है। वहीं आप कौन से 15 खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे कमेंट करके या सोशल मीडिया पर हमें बता सकते हैं।एशिया कप 2025 के लिए संभावित स्क्वॉडएशिया कप 2025 के लिए अगले 15,20 दिनों में कभी भी टीम इंडिया का स्क्वाड जारी हो सकता है। इस स्क्वाड को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा की पूरी हिंदी टीम ने विश्लेषण किया और सभी मेंबर्स की अंतिम 15 पर अलग-अलग राय सामने आईं। ऐसे में हमने सभी सीनियर मेंबर्स के अलग-अलग स्क्वाड के च्वाइस निम्नलिखित तौर पर आपसे शेयर किए हैं। आप भी इन संभावित स्क्वाड को देखें और अपनी पसंद का एक स्क्वाड बनाएं। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि अंत में आपका स्क्वाड एकदम अलग होता है या हमारे किसी मेंबर से मैच होता है।नीरज पटेल की पसंद के 15 खिलाड़ी कौन?हार्दिक पांडया (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्तीरिजर्व: मुकेश कुमार, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डीनीरज पांडे ने किन 15 खिलाड़ियों पर लगाया दांव?संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़प्रशांत कुमार का संभावित एशिया कप स्क्वाडसंजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।रिजर्व: रियान पराग, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णाप्रियम सिन्हा की क्या है स्क्वाड को लेकर पसंद?संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत/जीतेश शर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।रिजर्व: रियान पराग, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णामयंक मेहता ने किसे अंतिम 15 में दी जगह?सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जितेश शर्मा, रियान पराग और रिंकू सिंह।रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज।