ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में कल से ऑस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (AUS v SA) का आगाज़ होने जा रहा है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन में आयोजित होगा, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पिछली तीन सीरीज में फ़तेह हासिल की और टीम चाहेगी की चौथी बार वह ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के घर में पटखनी दे। लेकिन पहले टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने ग्रीन पिच और कल होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
cricket.com.au से बातचीत करते हुए डीन एल्गर ने गाबा की हरी पिच को लेकर कहा कि, 'मुझे लग रहा है कि पिच पर हरी घास छोड़ी हुई है लेकिन मैं कहना चाहता हूँ कि हम ग्रीन पिचों से नहीं डरते। यह उन विकटों में से एक होती है जहाँ आपको विकटों के अनुसार ढलना होता है और अच्छा प्रदर्शन करना होता है। यह पिच हमारी गेंदबाजी के लिए अनुरूप है, जो कि हमारी टीम के लिए अच्छा है। हम दक्षिण अफ्रीका से आते हैं जहाँ पिच ज्यादा हरी और जबरदस्त मिलती है। मेरे अनुसार मैं इस तरह की पिच से छुपाव नहीं कर सकता और न ही मेरी टीम के बल्लेबाज। इसलिए आपको अपना माइंड सिर्फ जीतने के लिए बनाना होगा।'
ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर दक्षिण अफ्रीका 7 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने आया है। उससे पहले साल 2008, 2012 और 2016 में दक्षिण अफ्रीका टीम में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। ब्रिसबेन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के रूप में खेला जायेगा और फिर अंतिम टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 4 जनवरी से आयोजित होगा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने यह साफ़ कर दिया है कि वह इस सीरीज में किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।