ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच 8 दिसंबर से एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) की शुरुआत ब्रिसबेन टेस्ट मैच से होगी। मेजबान टीम हाल ही में हुए पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) के विवाद के बाद संभालती हुई नजर आ रही है। हाल ही में टीम ने नए कप्तान के रूप में पैट कमिंस (Pat Cummins) का चयन किया है और उपकप्तान के रूप में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का चुनाव हुआ है। बात करें मेहमान इंग्लैंड टीम (England) की तो उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया में कुछ स्पेशल करेगी।
इंग्लैंड के लिए जो रूट इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर भी कहा कि, 'इस बार हम कुछ अलग करेंगे। पिछले दौरों से हटकर हम अच्छा खेल दिखायेंगे। यदि हम अपनी भावनाओं को काबू में रखेंगे, अपनी स्किल्स पर खेलेंगे और यदि हम परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को आगे बढ़ाएंगे व पिछली बार से कुछ अलग करके दिखायेंगे, तो हम पक्का इस बार ऑस्ट्रेलिया कुछ ख़ास कर सकते हैं।'
टिम पेन के विवाद और पैट कमिंस के कप्तान बनने पर जो रूट की प्रतिक्रिया
टिम पेन एक स्कैंडल में फंस गए और उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ने का अहम फैसला लिया है। हालांकि वह टीम के साथ बने हुए हैं। उनके स्थान पर पैट कमिंस को टीम की कमान दी गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम में हुए इन बड़े बदलावों को लेकर जो रूट ने कहा कि, 'हमारे नजरिये से इससे हम पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है। इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा कि हम किस प्रकार की तैयारियां कर रहे हैं। हम उन्हें एक टीम के तौर पर इज्जत देते हैं और वह किस प्रकार सीरीज में खेलेंगे उसके लिए तैयार हैं।'
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी, जिसमें एक डे नाईट मैच भी आयोजित किया जायेगा।