ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बॉक्सिंग डे टेस्ट जारी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के पास टेस्ट शतक लगाने का सुनहरा मौका था। हालांकि वह ऐसा नहीं कर सकें और 96 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। शतक से चुके मिचेल मार्श ने अपने भाई शॉन मार्श और पिता ज्योफ मार्श को याद करते हुए दिलचस्प बात बताई।
ऑस्ट्रेलियाई आलराउंर मिचेल मार्श ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी पारी को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘मेरे भाई शॉन और पिता ज्योफ भी बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में शतक लगाने से चूक गए थे। स्पष्ट रूप से काफी निराशाजनक पला था। मुझे लगा कि मैंने और स्टीव स्मिथ ने साझेदार निभाकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल दिया है। इस मैदान पर बहुत सारा इतिहास है। मैं आज इस मैदान के ऑनर्स बोर्ड के पहुंचने के बहुत करीब था लेकिन मैं वहां तक नहीं पहुंच सका।’
मिचेल मार्श ने इसके अलावा अपने पिता ज्योफ मार्श और भाई शॉन मार्श को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘यहां शॉन 99 रन पर आउट हुआ था और मेरे पिता 86 रनों पर आउट हुए थे। मुझे उम्मीद है यहां मुझे जल्द सफलता मिलेगी।’
आपको बता दें कि मिचेल मार्श आज जब बल्लेबाजी करने उतरे थे। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट 20 रनों के अंदर गिर गए थे। यहां से उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और 130 गेंदों पर 13 चौके की मदद से शानदार 96 रनों की पारी खेली। मिचेल मार्श को 96 रनों के स्कोर पर मिर हमजा ने आउट किया।