वर्ल्ड कप 2023 में अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) अब ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के दौरे के तैयारी में जुट गई है। पाकिस्तान का ये दौरा दिसंबर में शुरू होगा। वहां टीम कंगारुओं के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 20 नवंबर को इस दौरे के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई थी। गुरुवार को टीम ने रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। सेशन के शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने मिलकर सलमान आगा (Salman Agha) का जन्मदिन मनाया, जिसका वीडियो पीसीबी ने शेयर किया।
दाएं हाथ के ऑलराउंडर सलमान आगा ने 23 नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में इकठ्ठे होकर सलमान के हाथों केक कटवाकर उनका जन्मदिन खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। फिर साथी खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकमनाएं भी दीं। पीसीबी इस वाकये के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,
सलमान आगा ने साथियों के साथ मनाया जन्मदिन।
जन्मदिन मनाने के बाद सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। इस दौरान टीम ने नवनियुक्त हेड कोच के अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग कोच ने भी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के दौरान खूब मेहनत करवाई।
बता दें कि पाकिस्तान का यह दौरा 14 दिसंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मैच से शुरू होगा। इससे पहले शान मसूद की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया की घेरलू टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेलेगी। दूसरा टेस्ट 26-30 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाना है, जबकि आखिरी टेस्ट 3-7 जनवरी के बीच सिडनी में आयोजित किया जायेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
शान मसूद (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान,फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, आमेर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, सैम अयूब, सलमान आगा, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील