पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। यहां टीम को 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए यह सीरीज काफी खास होगी क्योंकि वह इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने वाले हैं। वहीं वॉर्नर के रिटायर होने की खबरों के बीच इस बात की भी चर्चा होने लगी थी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी अब रिटायरमेंट का प्लान बना रहे हैं। अब इसे लेकर स्टीव स्मिथ ने खुद बात रखी है।
फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘मैं वाकई बहुत आगे की ओर देखना पसंद नहीं करता हूं। मैं सीरीज दर सीरीज मैच दर मैच लेता हूं और सिर्फ मौजूदा पल का आनंद लेता हूं। मैं विरासत या लेगसी के बारे में वास्तव में चिंता नहीं करता। मैं उसके बारे में वास्तव में परेशान नहीं हूं। मैं हर दिन अपना काम करता हूं और इसका आनंद लेता हूं।’
वहीं युवा खिलाड़ियों पर बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘मुझे अपना व्यवसाय की ओर जाना पसंद है खासकर अगर कोई युवा खिलाड़ी आ रहे हैं तो मैं जहां तक भी संभव हो सके उनकी मदद करने की कोशिश करना चाहता हूं। अगर कोई भी युवा खिलाड़ी किसी भी विषय पर बात करना चाहता है या कुछ जानना चाहता है तो मेरे दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। मुझे लगता है कि मैं अपने अनुभवों से उन्हें सीखने में मदद करने के लिए मौजूद हूं।’
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ अभी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं। अब उनके बयान के बाद यह साफ हो गया है कि यह दिग्गज बल्लेबाज अभी टेस्ट क्रिकेट या किसी भी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की योजना नहीं बना रहे हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज में स्मिथ का बल्ला जमकर चलेगा।