पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की थी और मेजबान टीम के पहले 4 विकेट 16 रनों पर ही गिरा दिए थे। इसके बाद टीम को जल्द ही पांचवां विकेट मिचेल मार्श के रूप में भी झटकने का भी मौका मिला। हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल्लाह शफीक ने मार्श का आसान सा कैच सिर्फ 20 रनों पर गिरा दिया।
मिचेल मार्श का कैच गिराना पाकिस्तान टीम को काफी महंगा पड़ा और 20 रन मिले जीवनदान का मार्श ने जमकर फायदा उठाया। मार्श ने इस जीवनदान के बाद इस मैच में शानदार 96 रनों की पारी खेली। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 153 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि मार्श को जीवनदान देने वाले अब्दुल्लाह शफीक की खराब फील्डिंग के लिए उनकी जमकर आलोचना हो रही है। पर पाकिस्तानी गेंदबाज मीर हमजा ने शफीक का बचाव किया है।
मीर हमजा ने शफीक के द्वारा छोड़े कैच के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि ‘शफीक पाकिस्तानी टीम में एक शानदार फील्डर है। कैच छूटना खेल का हिस्सा हैं तो यह होता है। अगर आप टीम के खिलाड़ियों के बॉडी लैंग्वेज को देखें तो यह सकारात्मक है हम सभी विकेट लेना चाहते हैं। हम अभी भी इस मैच में बने हुए हैं।’
मीर हमजा ने मेलबर्न में खेलने को लेकर भी अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि ‘मेलबर्न में सबसे बेस्ट ऑस्ट्रेलिया के सामने खेलना सपना सच होने जैसा है। एक ओवर में दो विकेट लेना शानदार था। मैं खुद से उस वक्त कह रहा था कि मुझे खुध को साबित करना है कि मैं अपने देश के लिए खेल सकता हूं।’