पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। हालांकि अपने रिटायरमेंट सीरीज के पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने वॉर्नर पर विवादित बयान दिया था। जिसे लेकर कई क्रिकेट दिग्गज इस पर अपनी राय दे चुके हैं।
अब इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने कहा कि ‘डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जॉनसन के बयानों का जवाब अपने बल्ले से देने के लिए तैयार होंगे।’
डेविड वॉर्नर और और मिचेल जॉनसन के झगड़े पर बोलते हुए ट्रेविस हेड ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि वह काफी शांत है जो उनके लिए अच्छी या बुरी बात हो सकती है। वह सीरीज को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें ज्यादा प्रेरणा की जरूरत नहीं है। हमने उनके पूरे करियर में ऐसा देखा है। उनके पास ऐसे पल आए हैं। कई बार लोगों की उनके लिए अलग राय रही है लेकिन इसका उनपर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है। पर मैं जानता हूं कि अंदर से वह इसे अपने दिमाग में रखते हैं। यह उन्हें प्रेरित करता है। उम्मीद है कि अगल कुछ टेस्ट मैचों में वह ढेर सारे रन बनाएंगे और यह विवाद उसका एक अच्छा कारण रहेगा।’
दरअसल, डेविड वॉर्नर और मिचेल जॉनसन के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ जब जॉनसन ने कुछ दिनों पहले द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के लिए कॉलम में लिखा था कि, ‘हम डेविड वॉर्नर की विदाई सीरीज की तैयारी कर रहे हैं लेकिन क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। टेस्ट क्रिकेट में लगातार संघर्ष करने वाले एक सलामी बल्लेबाज को क्यों अपने रिटायरमेंट की तारीफ तय करने का मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के इतिहास में हुए सबसे बड़े स्कैंडल में शामिल खिलाड़ियों में से एक को हीरो जैसी विदाई क्यों दी जा रही है।