दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डीवीलियर्स (AB de Villiers) ने दावा किया कि रविवार को गाबा में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI) के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले शमार जोसेफ (Shamar Joseph) के बारे में विकिपीडिया में पढ़कर वह अपने आंसू नहीं रोक पाए।
वर्तमान समय में जोसेफ वेस्टइंडीज के हीरो बन गए हैं, लेकिन यहाँ तक पहुंचने का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। कैरेबियन द्वीप समूह के सबसे दूरदराज के गांवों में से एक बाराकारा से आने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2023 तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला था। 24 वर्षीय युवा गेंदबाज पिछले वर्ष एक सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम किया और फिर उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए नौकरी छोड़ दी।
गाबा में जीत के बाद जब शमार को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया तो शमार ने इस पर टिप्पणी की और कहा,
यह सब खुद पर विश्वास करने और यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारे बलिदान करने के बारे में था। यह याद रखना कि आप यहां तक कैसे पहुंचे, इसे जारी रखना और वहीं रहना। मैं सिर्फ अपने मूल सिद्धांतों पर कायम हूं और वरिष्ठों से सलाह लेता हूं।
शमार के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद डीविलियर्स ने उनके संघर्ष भरे सफर के बारे में टिप्पणी की और लोगों से इस तेज गेंदबाज के बारे में पढ़ने का आग्रह किया। पूर्व प्रोटियाज़ कप्तान ने वेस्टइंडीज की जीत के बाद ट्विटर पर किये ट्वीट में शमार के जीवन को 'प्रेरणादायक' बताया।
डीविलियर्स ने लिखा,
अपने आप पर एक एहसान करें, विकिपीडिया पर उनके जीवन के बारे में पढ़ें। उनकी यात्रा के बारे में पढ़ते हुए सचमुच मेरी आंखों में आंसू आ गए। कम शब्दों में कहूं तो प्रेरणादायक है।
गौरतलब है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 68 रन देकर 7 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में पैर का अंगूठा टूटने के बावजूद उन्होनें टीम के लिए गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बने।