AUS vs WI : ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद को बना दिया ‘तारा’, जड़ा मैच का सबसे लंबा छक्का, देखें वीडियो

(Photo Courtesy: Cricket.com.au Twitter)
(Photo Courtesy: Cricket.com.au Twitter)

एडिलेड ओवल में आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 34 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त टी20 सीरीज में बना ली है। एडिलेड ओवल में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार अनुभवी आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बल्ले से तूफान ला दिया। कैरेबियाई टीम के खिलाफ उन्होंने तूफानी 120 रनों की शतकीय पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का इतना लंबा लगाया कि जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैरेबियाई गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर ग्लेन मैक्सवेल ने विशालकाय छक्का जड़ा। उनका यह शॉट बड़ी देर तक हवा में रही। मैक्सवेल ने अपने इस शॉट में इतना ताकत झोंक दी थी कि गेंद पिच से 109 मीटर दूर स्टेडियम के स्टैंड के दूसरे टीयर पर जाकर गिरी। मैक्सवेल का यह विशालकाय छक्का देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया। मैक्सवेल के इस बड़े छक्के का वीडियो क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। फैंस को इस तूफानी आलराउंडर का यह जबरदस्त शॉट काफी पसंद आ रहा है। वह ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने एडिलेड में अपनी तूफानी पारी में कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनके तूफानी बल्लेबाजी के सामने वेस्टइइंडीज का हर गेंदबाज बेबस नजर आए। उन्होंने आज अपनी 120 रनों की शतकीय पारी में 55 गेंदों का सामना किया इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 8 छक्के निकले।

मैक्सवेल अंत तक मैच में नाबाद रहे और उन्हें कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका। मैक्सवेल की पारी के दमपर ही ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का स्कोर बनाया। बाद में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 207 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now