मंगलवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, जिसे विंडीज टीम ने 37 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) के द्वारा खेले शॉट पर दर्शक दीर्घा में बैठे एक शख्स ने एक हाथ में कोल्ड ड्रिंक पकड़े होने के बावजूद अपने दूसरे हाथ से जबरदस्त कैच लपका। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
यह घटना वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान 16वें ओवर के दौरान देखने को मिली, जिसे ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पेंसर जॉनसन ने किया। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर रदरफोर्ड के शरीर पर एक बाउंस फेंका, जिसपर विंडीज बल्लेबाज ने फाइन लेग की तरफ बड़ा शॉट खेलते हुए गेंद को सीमा रखा के बाहर पहुंचा दिया। इसी दौरान स्टैंड्स में बैठे एक शख्स ने अपने हाथ से पकड़ी कोल्ड ड्रिंक के बावजूद दाएं हाथ से गेंद को लपक लिया। इस वाकये के देखने के बाद वहां मौजूद बाकी फैंस तालियां बजाते नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 2-1 से दी मात
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 220 रन बनाये। मेहमान टीम की ओर से रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को। रदरफोर्ड 40 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाये। वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज रसेल ने 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाये, जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल रहे।
जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (81) और टिम डेविड (41*) ने उम्दा बल्लेबाजी की, लेकिन कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 183 रन ही बना पाई।