AUS vs WI : टेस्ट फॉर्मेट में पहला विकेट मिलने पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने मनाया अनोखा जश्न, जबरदस्त वीडियो आया सामने 

Neeraj
Australia v West Indies - Men
Australia v West Indies - Men's 2nd Test: Day 2

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच गाबा में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। कैरीबियाई टीम इस मुकाबले में अच्छी स्थिति में लग रही है। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में आठवें विकेट के लिए जब एक बड़ी साझेदारी हुई, तो मेहमान टीम दबाव में आ गई थी। कंगारू टीम के पहले पांच विकेट जल्दी गिर गई थे, लेकिन वेस्टइंडीज को आठवीं सफलता केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) ने दिलाई। टेस्ट फॉर्मेट में सिंक्लेयर का यह पहला विकेट रहा और इसका सेलिब्रेशन उन्होंने जिस तरह से मनाया, उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 161 के स्कोर पर उनके 7 विकेट गिर गए थे। इसके बाद आठवें विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा और कप्तान पैट कमिंस के बीच एक मजबूत साझेदारी हो रही थी। इस साझेदारी को तोड़ना वेस्टइंडीज के लिए काफी अहम हो गया था। फिर केविन सिंक्लेयर ने उस्मान ख्वाजा को स्लिप पर कैच आउट करवाया और टेस्ट फॉर्मेट में अपना पहला विकेट लिया। विकेट लेने के बाद सिंक्लेयर काफी उत्साहित हो गए और वह हवा में गुलाटी खाते हुए कलाबाजी करते दिखे। इस तरह उन्होंने अनोखे अंदाज में विकेट का जश्न मनाया।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। मेहमान टीम ने केवेम हॉज (71), जोशुआ डि सिल्वा (79) और सिंक्लेयर (50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से अपनी पारी में 311 रन बनाये थे। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज से 22 रन पीछे रहते हुए 289/9 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा ने सर्वाधिक 75 रन बनाए, जबकि वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 84 रन देकर 4 विकेट झटके।

मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक क्रेथ ब्रैथवेट की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 13 रन बना लिए। ब्रैथवेट 3* रन बनाकर क्रीज पर हैं और वेस्टइंडीज की लीड 35 रनों की हो गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now