ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के 'टेस्ट स्पेशलिस्ट' बल्लेबाज मार्नस लैबूशेन (Marnus Labuschagne) ने इच्छा जताई है कि वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलने को अपना लक्ष्य बना रहे हैं। मार्नस लैबूशेन ने अपने क्रिकेट करियर में एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन फिर भी वो चाहते हैं कि आगामी वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा हों। फ़िलहाल मार्नस लैबूशेन इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में ग्लामोर्गन टीम का हिस्सा हैं। मार्नस लैबूशेन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि टीम को विंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने है।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाड़ी को मिला प्रधानमंत्री का सपोर्ट, ECB को लगाई फटकार
मार्नस लैबुशेन ने अपने क्रिकेट करियर में 16 टी20 मुकाबले खेलें हैं और आगामी टी20 ब्लास्ट में वह ग्लामोर्गन की टीम के साथ अपने टी20 करियर को चमका सकते हैं। उन्होंने भी माना है कि टी20 वर्ल्ड कप उनका वास्तविक लक्ष्य है लेकिन चयनकर्ताओं के दिमाग में क्या है, वह नहीं जानते। मार्नस लैबुशेन ने इस लक्ष्य को लेकर कहा कि जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने नहीं जाते हूँ, तो मेरे लिए निराशाजनक रहता है लेकिन अब मेरे पास भी एक मौका है। क्योंकि मैं अब बहुत सारे टी20 मैचों में हिस्सा लेने वाला हूँ। मैं इंग्लैंड में तक़रीबन 14 मैचों में शिरकत करूँगा और मैं चाहता हूँ कि आगामी टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से खेलूं। मैं नहीं जानता चयनकर्ताओं के लिए ये कितना वास्तविक है लेकिन यह लक्ष्य मेरे लिए तो वास्तविक है।
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को मार्नस लैबुशेन पर है भरोसा
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने एक पॉडकास्ट के दौरान यह कहा था कि मार्नस लैबुशेन में वो क्षमता है कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूप में खेल सकते हैं। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक सुपरस्टार खिलाड़ी बन सकते हैं, क्योंकि उनके पास बेहतरीन बल्लेबाजी की तकनीक है। मार्नस लैबूशेन ने बिग बैश लीग में टी20 मुकाबले खेलें है और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और फील्डिंग में उनका किरदार अहम रहता है।