टिम पेन ने पैट कमिंस समेत इन खिलाड़ियों को बताया महान, वर्ल्ड कप विनिंग टीम की जमकर की तारीफ

India Cricket WCup
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता वर्ल्ड कप खिताब

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Cricket Team) वर्ल्ड कप की नई चैंपियन बन गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से मात देकर यह खिताब अपने नाम किया। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम का छठा वर्ल्ड कप खिताब था। वहीं कंगारू टीम के इस जीत के बाद कई क्रिकेट दिग्गज जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान पैट कमिंस समेत कुछ खिलाड़ियों को सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी में गिनने की मांग की है।

शेन वाट्ले के शो के टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि आखिरी रात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा। हमने कल रात उस टीम को देखा जिसमें से कुछ खिलाड़ी ने दो वर्ल्ड कप जीते हैं। उन्होंने एक टी20 वर्ल्ड कप जीता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है।’

टिम पेन ने आगे कहा कि, ‘रविवार को जो ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती है। उनमें से 5-6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिने जाने के काबिल हैं। मुझे लगता है पिछले दो या तीन सालों में उन्हें वह श्रेय नहीं मिला। इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं। आपको यह मुकाम हासिल करने के लिए बड़े टूर्नामेंट्स औऱ वर्ल्ड कप जीतने होते हैं। इन खिलाड़ियों को अब इसलिए याद किया जाएगा।’

आपको बता दें कि टिम पेन लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनका करियर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी शानदार रहा था। वहीं फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 240 रनों का स्कोर बनाया। इस लक्ष्य को कंगारू टीम ने 43 ओवर्स में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फाइनल मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने कमाल की पारी खेलते हुए 120 गेंदों पर 137 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment