ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है। वहीं, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच गई है और अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।
शनिवार, 11 मार्च को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में कंगारू खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए मैदान में खूब पसीना बहाते दिख रहे हैं। सीए ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम भारत पहुंच चुकी है!"
बता दें कि पैट कमिंस तीन मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व करेंगे। इस सीरीज के जरिए दो स्टार कंगारू खिलाड़ी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श टीम में वापसी करने जा रहे हैं। वही, इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के भी शामिल होंगे।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
पहले वनडे में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
गौरतलब है कि 17 मार्च को मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे। वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि, रोहित 19 मार्च को विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे में टीम के साथ जुड़ेंगे और कप्तानी भी करेंगे। बता दें कि सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को खेला जाएगा।