ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे की हुई घोषणा, जारी हुआ तीनों फॉर्मेट की सीरीज का कार्यक्रम

Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम इस साल के मध्य में श्रीलंका के दौरे (SL vs AUS) पर जाने वाली है। जून और जुलाई में होने वाले इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दौरे के कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में 3 टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 7 जून को पहले टी20 मुकाबले के साथ इस दौरे की शुरुआत होगी और फिर 8 जुलाई से दौरे का आखिरी मुकाबला दूसरे टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा।

2016 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका का दौरा करने वाली है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2016 में श्रीलंका में सभी प्रारुपों की सीरीज खेली थी। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-0 से क्लीन स्वीप हुई थी तथा वनडे और टी20 में उन्होंने क्रमशः 5-0 और 2-0 से श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था।

ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम

07 जून: पहला टी20।

08 जून: दूसरा टी20।

11 जून: तीसरा टी20।

14 जून: पहला वनडे।

16 जून: दूसरा वनडे।

19 जून: तीसरा वनडे।

21 जून: चौथा वनडे।

24 जून: पांचवां वनडे।

29 जून से 03 जुलाई तक: पहला टेस्ट।

08 जुलाई से 12 जुलाई तक: दूसरा टेस्ट।

दो टी20 और तीन वनडे मुकाबले कोलंबो में तो वहीं एक टी20 और दो वनडे मुकाबले कैंडी में खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज के दोनों मैच गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के तमाम टॉप खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने के तैयार हैं।

IPL में खेलने के लिए तैयार अधिकतर खिलाड़ी अभी पाकिस्तान दौरे पर हैं और वहां से सीधे IPL में चले आएंगे। IPL में लगभग दो महीने और पाकिस्तान दौरा मिलाकर लगातार तीन महीने से अधिक बॉयो-बबल में बिताने के तुरंत बाद टॉप खिलाड़ियों के श्रीलंका जाने पर फिलहाल तो संदेह लग रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar