क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के बीच आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के कार्यक्रम और स्थानों की पुष्टि कर दी है। पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 11 से 20 फरवरी के बीच तीन स्थानों पर खेली जाएगी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, मनुका ओवल और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड वो तीन स्थान होंगे।
सीरीज का दूसरा, तीसरा और चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला क्वींसलैंड और एडिलेड से बदला गया है ताकि बायो सिक्योरिटी जोखिम को कम किया जा सके। इससे देश में यात्रा कम करना पड़ेगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने आधिकारिक रिलीज में कहा, 'कोविड-19 द्वारा पेश की जा रही चुनौतियों के मद्देनजर सीए अपने खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, स्टाफ, फैंस, प्रसारणकर्ता और विस्तृत समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के फैंस इन मैचों के आयोजन नहीं होने से निराश होंगे। हम देश के सभी राज्यों और क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को सुरक्षित तरीके से लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम श्रीलंका क्रिकेट को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने करीब से काम किया और सीरीज को संभव बनाया। हमारा ध्यान आगे के पांच रोमांचक मुकाबलों पर लगा है।'
टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दोबारा तैयार किया गया कार्यक्रम इस प्रकार है:
- 11 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
- 13 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
- 15 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, मनुका ओवल
- 18 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
- 20 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित
न्यूजीलैंड का आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित हो गया है। न्यूजीलैंड को इस दौरे पर तीन वनडे और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना था। यह दौरा न्यूजीलैंड की पृथकवास जरुरतों और सीमा नियंत्रण के मद्देनजर स्थगित हुआ क्योंकि पता नहीं चल रहा था कि कीवी खिलाड़ी घर कब लौटेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव रखा ताकि न्यूजीलैंड टीम के सदस्य घर लौट सके। दोनों बोर्ड ने एमआईक्यू प्रक्रिया को प्रबंध करने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने पुष्टि कर दी कि इस आग्रह को वो नहीं मान सकती है।
यह दौरा 24 जनवरी से 9 फरवरी के बीच खेला जाना था। दोनों बोर्ड अब इस पर विचार कर रहे हैं कि स्थगित हुई सीरीज दोबारा कब आयोजित कराई जा सकती है।