ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच एडिलेड ओवल में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तूफानी शतकीय पारी के चलते 241/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना पाई और मुकाबले को 34 रनों से गंवा दिया है। इस जीत कर कंगारू टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का चौंकाने वाला फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने आये डेविड वॉर्नर और जोश इंग्लिश के बीच केवल 14 रनों की ही साझेदारी हो पाई। जोश इंग्लिश 4 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने 22 व कप्तान मिचेल मार्श ने 29 रनों की छोटी लेकिन तूफानी पारियां खेली 7 ओवर पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने 64 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहाँ से मैक्सवेल की धमाकेदार पारी देखने को मिली। मैक्सवेल ने पहले स्टोइनिस के साथ 72 रनों की साझेदारी की तो 5वें विकेट के लिए टिम डेविड के साथ 95 रन जोड़े।
ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों पर 12 चौके व 8 छक्कों की मदद से 120 रनों की जबरदस्त पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां शतक जमाया है और इस रिकॉर्ड में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।
242 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 63 रनों पर मेहमानों की आधी टीम पवेलियन लौट गई। ब्रेंडन किंग 5, निकोलस पूरन 18, शाई हॉप शून्य, जॉनसन चार्ल्स 24 व शेफरेन रदरफोर्ड बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद आंद्रे रसेल ने 16 गेंदों पर 37 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जबकि कप्तान पॉवेल ने 63 रन बनाये, उन्होंने इस दौरान 5 चौके व 4 छक्के जड़े। अंत में जेसन होल्डर ने 28 नाबाद बनाये लेकिन टीम लक्ष्य से 34 रन दूर रह गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।