ऑस्ट्रेलिया (Australia) के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) अपने बेटे जैक्सन वॉर्न के साथ एक मोटरबाइक दुर्घटना में पाए गए हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, घटना के बाद शुरू में उन्होंने अस्पताल नहीं जाने का फैसला किया, लेकिन दर्द ज्यादा होने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदला और तुरंत अस्पताल में गए। मेलबर्न में 300 किलो की भारी भरकम बाइक को वापस करने जा रहे शेन वॉर्न रास्ते में संतुलन संभाल नहीं पाए और गिर पड़े। तक़रीबन 15 मीटर तक वह बाइक से फिसले उन्हें चोट आई है।
शेन वॉर्न को गिरने से कूल्हे, पैर और टखने में चोट आई है। संभावित फ्रैक्चर के डर से वॉर्न एहतियात के तौर पर अस्पताल गए। वॉर्न ने अपनी चोटों के बारे में बताते हुए एक अपडेट प्रदान किया और कहा कि, 'मैं चोटिल हूँ और इस समय काफी पीड़ा में हूँ।' गौरतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न नियमित रूप से दो साल से अधिक समय से मोटरबाइक की सवारी कर रहे हैं लेकिन उनके साथ इस प्रकार की दुर्घटना पहली बार देखने को मिली है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 8 दिसंबर से एशेज सीरीज की शुरुआत ब्रिसबेन टेस्ट से होनी है। शेन वॉर्न इस सीरीज में कमेंट्री पैनल में एक दिग्गज कमेंटेटर के तौर पर चयनित थे लेकिन इस घटना के बाद पहले टेस्ट में कमेंट्री पैनल में शामिल होने पर संशय बन गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि शेन वॉर्न जल्द से जल्द ठीक हो जायेंगे और पहले एशेज टेस्ट से ही कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं।
शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 708 विकेट अपने नाम किये है। वनडे मुकाबलों में उन्होंने 194 मैचों में 293 विकेट प्राप्त किये हैं। मुथैया मुरलीधरन के बाद शेन वॉर्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1001 विकेट हासिल किये है। जबकि मुरलीधरन ने 1347 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाएं हैं।