डेविड वॉर्नर के एशेज खेलने पर आई प्रतिक्रिया, ऑस्ट्रलिया के चयनकर्ता ने दिया संकेत

India v Australia - 2nd Test: Day 1
India v Australia - 2nd Test: Day 1

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए भारतीय दौरा निराशाजनक ही रहा है। नागपुर टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद वॉर्नर दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में भी कमाल नहीं दिखा पाए और साथ ही चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे। उनके स्थान पर दूसरी पारी में मैट रेनशॉ को शामिल किया गया था। डेविड वॉर्नर का टेस्ट प्रदर्शन पिछले एक साल में मिलाजुला ही रहा है और इस साल होने वाली एशेज में खेलने को लेकर उनपर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडमेड ने उनके स्थान को पक्का न बताते हुए अपनी बात रखी है।

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता टोनी डोडमेड ने संकेत दिया है कि डेविड वार्नर इस साल के अंत में इंग्लैंड में होने वाली एशेज श्रृंखला के लिए गारंटी चयन नहीं हैं। 56 वर्षीय ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि चयनकर्ता एशेज की योजना को पर बाद में बात करना पसंद करेंगे और भारत में चल रही श्रृंखला को ड्रॉ करने का लक्ष्य रखेंगे। डेविड वॉर्नर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तीन पारियों में केवल 26 रन ही बनाये है। हालांकि अभी वह चोटिल होकर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं।

पर्थ में मीडिया से बातचीत करते हुए चयनकर्ता टोनी ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'हम इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित हैं कि बाकी बचे दो टेस्ट से क्या हासिल कर सकते हैं और हम सभी का इस समय पूरा ध्यान आगामी मैचों पर है। हम एशेज की योजना पर बाद में बात करेंगे, लेकिन हम टेस्ट सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ, फिट और उपलब्ध खिलाड़ियों को चुनने के लिए तैयार हैं, खासकर एशेज जैसी बड़ी सीरीज के लिए भी। यह एक ऐसा प्रश्न नहीं है जिसके बारे में अभी तक हमने बात की हो।'

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर का पिछला एशेज दौरा बेहद ही ख़राब गया था। उन्होंने वहां 10 से भी कम औसत से रन बनाये थे, जबकि इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड निराशाजनक ही रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now