विराट कोहली बीमार हैं? अक्षर पटेल ने चौंकाने वाला बयान देकर अनुष्का शर्मा के पोस्ट पर सवाल खड़ा किया

Rahul
Photo Courtesy : Anushka Sharma & Getty Images
Photo Courtesy : Anushka Sharma & Getty Images

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अहमदाबाद खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 186 रनों की शानदार पारी खेल अपने टेस्ट शतक के सूखे को खत्म किया है। विराट कोहली ने 3 साल से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक ठोका है। उनकी इस बेहतरीन पारी की वाहवाही क्रिकेट जगत में हो रही है। ऐसे में उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इन्स्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी शेयर की और बताया कि वह बीमारी में भी इतना अच्छा खेले जो प्रेरणादायक रहा है। हालांकि टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस बयान पर अपनी राय रखी है और चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है।

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर पटेल आये और उनसे इस बारे में सवाल किया गया, जिसपर ऑलराउंडर ने हँसते हुए कहा कि, 'मुझें नहीं मालूम लेकिन जिस तरह से वह विकेटों के बीच दौड़ रहे थे, मुझे ऐसा नहीं लग रहा था कि वह बीमार है। इस तरह की भीषण गर्मी में उन्होंने मेरे साथ मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी की और विकटों के बीच रन भी दौड़े। मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी मजा आया।'

आपको बता दें कि विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 162 रनों की अहम साझेदारी हुई थी, जिसमें अक्षर पटेल ने 79 रनों का योगदान दिया। हालांकि वह अपना शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी की वजह से विराट कोहली को भी सहारा मिला और उन्होंने भी 186 रनों की लम्बी और बेहतरीन पारी खेली।

यदि विराट कोहली अपना दोहरा शतक पूरा कर लेते तो 'SENA' देशों के खिलाफ दोहरे शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन जाते। 'SENA' देशों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है और बाकी देशों के खिलाफ वह दोहरा शतक जमा चुके हैं।

Quick Links