'इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज हाथ नहीं पढ़ पाते, कुछ लगा तो बस स्‍वीप शॉट खेलते हैं'

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल

भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे पर जाने की तैयारी में है। ऐसा लगता है कि टीम इंडिया ने दिगामी खेल खेलना शुरू भी कर दिया है। इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज में धमाल मचाने वाले अक्षर पटेल ने कहा कि जो रूट के नेतृत्‍व वाली टीम के बल्‍लेबाज उनके हाथ की गेंद को नहीं पढ़ पा रहे थे। अक्षर पटेल ने 3 टेस्‍ट में 27 विकेट लिए थे, जिसकी मदद से भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की थी।

अक्षर पटेल ने इंडियन एक्‍सप्रेस को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि इंग्लिश बल्‍लेबाज उनके हाथ की गेंद को पढ़ नहीं पाए और संदेह पर स्‍वीप या रिवर्स स्‍वीप खेलते हैं। पटेल ने कहा, 'अगर इंग्लिश बल्‍लेबाजों को संदेह होता है, भले ही गेंद स्पिन हो या नहीं, वो बस स्‍वीप या रिवर्स स्‍वीप खेलना शुरू कर देते हैं। वो मेरे हाथ की गेंद को पढ़ नहीं पाए थे उसके बजाय उन्‍होंने यह देखा कि गेंद कहां टप्‍पा खा रही है।'

अक्षर पटेल के लिए टेस्‍ट सीरीज यादगार रही। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ चेन्‍नई में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में डेब्‍यू किया। वह 9वें भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्‍होंने डेब्‍यू में एक पारी में पांच विकेट लिए। वैसे, व‍ह दिलीप दोषी के बाद दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बने, जिन्‍होंने डेब्‍यू टेस्‍ट में एक पारी में पांच विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर पटेल एक बार फिर दिलीप दोषी के क्‍लब में शामिल हुए जब चार बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए और सीरीज में 27 विकेट लिए।

अक्षर पटेल फिर कोविड-19 की चपेट में आए और इस कारण आईपीएल 2021 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए शुरूआती 4 मैचों में नहीं खेल सके। बाएं हाथ के स्पिनर ने 4 मैचों में 6 विकेट लिए। आईपीएल 2021 विभिन्‍न कोविड-19 मामले सामने आने के बाद अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित हुआ।

अक्षर पटेल ने कहा कि वह इंग्‍लैंड में अपनी सफलता को दोहराना चाहते हैं। वह सटीक गेंदबाजी करके इंग्‍लैंड में सफल होना चाहते हैं।

बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, 'अगर स्‍टंप पर गेंद रखी तो वो कुछ शॉट नहीं खेलेंगे। मगर उनको अगर ऑफ या लेग साइड पर थोड़ी बाहर की गेंद डाली तो इंग्लिश बल्‍लेबाज स्‍वीप शॉट खेलेंगे'

ऋषभ पंत मेरे सबसे करीबी दोस्‍त

पटेल ने आगे बताया कि 23 साल के ऋषभ पंत उनके सबसे खास दोस्‍तों में से एक हैं। उन्‍होंने कहा, 'पंत के साथ खूब जमती है। हम दोनों आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हैं। वो मेरे सबसे करीबी दोस्‍तों में से एक है। वो टीम में माहौल बनाए रखता है। वो विकेट के पीछे से मजाक करता रहता है। पांच दिनी मुकाबले में अगर कोई अच्‍छी साझेदारी हो तो वो समय काटना काफी मुश्किल होता है। तब पंत मजाक करके टीम के साथियों का मनोबल बढ़ाए रखते हैं।'

Quick Links