पाकिस्तान पहुंचने के बाद बाबर आज़म को आई गाजा की याद, फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए शेयर की भावुक तस्वीर 

Neeraj
Photo Courtesy: Babar Azam Twitter
Photo Courtesy: Babar Azam Twitter

हमास और इजराइल के बीच खतरनाक युद्ध जारी है और अब तक कई हजार लोग इसमें अपनी जान गँवा चुके हैं। इसकी शुरुआत हमास ने की थी, जिसके बाद से इजराइल ने फिलिस्तीन के सैन्य संगठनों पर अपना हमला जारी रखा हुआ है। इजराइल समेत विश्व के कई देश फिलिस्तीन को आंतकवादी संगठन का गढ़ मानते हैं। वहीं, इस बीच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए एक खास पोस्ट शेयर किया है।

वर्ल्ड कप 2023 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर ने पाकिस्तान लौटने के बाद तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया और इस्तीफा दिया जिसे पीसीबी ने स्वीकार कर लिया। अब दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने इजराइल और हमास के बीच में चल रही जंग में फिलिस्तीन को अपना समर्थन दिया है। गाजा को अपना समर्थन देने के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटी लड़की की तस्वीर शेयर की और शांति का आह्वान करते हुए लिखा,

अल्लाह से प्रार्थना करने से कठिन समय से उबरने में मदद मिल सकती है।

इससे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने भी गाजा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था। श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने अपनी पारी को युद्ध में मारे गए पीड़ितों को समर्पित किया था। तब दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्वीट में लिखा था, मेरी पारी गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए समर्पित है। इस पोस्ट की वजह से वह भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए थे। कई फैंस ने आईसीसी से रिज़वान के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान नौ में से सिर्फ चार मैच पाई थी। इवेंट के दौरान बाबर की बल्लेबाजी और कप्तानी को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। अपने वतन लौटते ही उन्होंने चार सालों बाद इस जिम्मेदारी से इस्तीफा देकर छुटकारा पा लिया। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टी20 फॉर्मेट का कप्तान घोषित किया गया है, जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौपीं गई है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment