पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को उनकी शानदार बैटिंग के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। मौजूदा वक्त में उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से होती है। अपनी बैटिंग के दमपर उन्होंने पाक टीम को कई मैच भी जितवाए हैं। इस बीच बाबर आजम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाक टीम का यह दिग्गज बल्लेबाज बैट की जगह बाइक पर नजर आ रहा है। वह बाइक को सड़क पर फरार्टे की स्पीड से दौड़ाते नजर आ रहे हैं।सड़क पर स्पोर्ट बाइक दौड़ाते नजर आए बाबर आजमपाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बाबर आजम सड़क पर स्पोर्ट बाइक को तेज स्पीड में चलाते नजर आ रहे हैं। बाबर का इस वीडियो में एक अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है। फैंस को बाबर का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वह बाबर के बाइक राइडिंग के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं। बाइक पर राइडिंग के दौरान बाबर ब्लू कलर की टीशर्ट, ब्लैक पैंट और व्हाइट कलर के शूज पहने दिख रहे हैं। वहीं उन्होंने अपनी सेफ्टी के लिए शानदार स्पोर्ट्स हेलमेट भी लगाया हुआ है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि इसी महीने बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए घरेलू टी20 और वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आए थे। टी20 सीरीज पाक और न्यूजीलैंड के बीच 2-2 से बराबर रही थी। हालांकि पाकिस्तान टीम ने वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था और बाबर आजम की कप्तानी में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से मात थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में बाबर का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने वनडे सीरीज में 1 शतक और 2 शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी।