आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC 2023) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में टीम केवल 4 मुकाबले जीत पाई और 5 में हार का सामना किया था। लगातार हो रही आलोचनाओं और दबाव के चलते बाबर आजम ने तीनो फॉर्मेट से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। अपने अधिकारिक X अकाउंट पर बाबर आजम ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस खबर की अहम जानकारी दी है।
बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर लिखा कि, 'मुझे वह पल अच्छी तरह से याद है जब 2019 में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए पीसीबी से कॉल आया था। पिछले चार वर्षों में, मैंने मैदान पर और बाहर कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन मैंने क्रिकेट जगत में पूरे दिल और लगन से पाकिस्तान के गौरव और सम्मान को बनाए रखने का लक्ष्य रखा है।' आपको बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम वनडे क्रिकेट में नंबर एक स्थान पर पहुंची थी।
उन्होंने अपने इस भावुक पोस्ट में अपने इस्तीफे को लेकर आगे कहा कि, 'आज, मैं सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पद छोड़ रहा हूं। यह एक कठिन निर्णय है लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय भी है। मैं तीनों प्रारूपों में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करने के लिए मौजूद रहूँगा। मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं।'
बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद ख़बरों के अनुसार शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान और शान मसूद का नाम कप्तानी के तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, पीसीबी ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन जल्द ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकेगा।