‘बाबर आजम लीडरशीप ग्रुप का अहम हिस्सा’, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान ने दिया बड़ा बयान

England & Pakistan Net Sessions
वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने छोड़ी थी कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन किसी बुरे सपने की तरह रहा। पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 4 मुकाबले अपने नाम कर सकी थी। वहीं पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मुल्क लौटते ही सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद (Shan Masood) को टीम का नया टेस्ट कप्तान और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को नया टी20 कप्तान बनाया था। अब टेस्ट टीम के नए कप्तान शान मसूद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज के पहले शान मसूद ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान टीम के नए कप्तान शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। यहां उन्होंने बाबर आजम को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘मेरे बाबर आजम के साथ मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अच्छे संबंध हैं। हम लंबे समय से एक साथ खेले हैं। हमने घरेलू और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर एक साथ बल्लेबाजी की है। बाबर पाकिस्तान टीम के लीडरशीप ग्रुप का अहम हिस्सा है। यह उनकी बल्लेबाजी की तरह अतुलनीय है।’

बाबर आजम के अलावा शान मसूद ने टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को लेकर भी बड़ी बात कही। शान ने कहा कि ‘सरफराज पाकिस्तान टीम के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर में से एक रहे हैं। टीम में उनका रहना बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन्होंने ही पाकिस्तान की बल्लेबाजी शैली में बदलाव की शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया का दौरा चुनौतीपूर्ण होगा ऐसे में बाबर, सरफराज और रिजवान के अनुभव की हमें आवश्यकता होगी।’

आपको बता दें कि बतौर कप्तान शान मसूद का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज होगी। ऐसे में वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपने कप्तानी करियर की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now